पटना : ग्रामीण बैंककर्मियों को व्यावसायिक बैंककर्मियों के बराबर पेंशन दिये जाने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने नाबार्ड के महाप्रबंधक को संबोधित पत्र जारी कर ग्रामीण बैंकों में भी व्यावसायिक बैंकों में लागू पेंशन योजना 1995 लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देते हुए ग्रामीण बैंक पेंशन रेगुलेशन 2018 का प्रारूप भी भेज दिया है.
इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट नेे 25 अप्रैल 2018 कोे आदेश दिया था. पेंशन का लाभ एक सितंबर, 1987 के बाद से सेवानिवृत्त बैंककर्मियों को मिलेगा और इसका भुगतान एक अप्रैल, 2018 के प्रभाव से होगा.