19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : श्रीबाबू की जयंती के बहाने अगड़ों को साधेगी भाजपा

एसकेएम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूरे राज्य से लोगों का होगा जुटान पटना : श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह के बहाने भाजपा अगड़ों को साधने का प्रयास करेगी. भाजपा के पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने 25 अक्तूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रीबाबू की जयंती और कृषक समागम का आयोजन किया है. पूरे […]

एसकेएम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूरे राज्य से लोगों का होगा जुटान
पटना : श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह के बहाने भाजपा अगड़ों को साधने का प्रयास करेगी. भाजपा के पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने 25 अक्तूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रीबाबू की जयंती और कृषक समागम का आयोजन किया है.
पूरे राज्य से इसमें एक खास वर्ग के लोगों का जुटान होगा. इस कार्यक्रम के बहाने एक खास वर्ग का नेता कौन होगा, इस पर दावेदारी भी होगी. पिछले दिनों कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने भी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया था. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगड़ों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों अपना अधिकार जमाना चाहती है. दोनों दल तर्क भी देते हैं कि अगड़े इनके आधार वोटर हैं. लेकिन, अगड़े किसके पाले में जायेंगे बहुत हद तक कार्यक्रम की सफलता पर निर्भर करेगा.
श्रीकृष्ण जयंती को लेकर भाजपा काफी सक्रिय है. जयंती समाराहे में कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे. जयंती के बहाने किसानों के मन को भी टटोलने की कोशिश की जायेगी. समारोह में किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इन दिनों अगड़े भाजपा से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस इसका फायदा उठाकर भाजपा के आधार वोट में सेंधमारी करने का प्रयास कर रही है. इधर, समारोह के आयोजक का कहना है कि इसमें कोई राजनीति की बात नहीं होगी.
श्रीकृष्ण जयंती समारोह एवं कृषक समागम कल
बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह का 131वीं जयंती समारोह गुरुवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर कृषक समागम का भी आयोजन होगा.
कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अब तक महान विभूतियों को दरकिनार कर केवल एक परिवार के नेताओं को बढ़ावा देने में लगी है. श्रीबाबू एक व्यक्ति नहीं विचार थे. 25 अक्टूबर को जयंती समारोह का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी करेंगे.
समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, आरके सिंह एवं सांसद डाॅ सीपी ठाकुर, राजीव प्रताप रूडी शामिल होंगे. जयंती समारोह में श्रीकृष्ण बाबू के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखायी जायेगी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश मंत्री व विधायक अनिल सिंह, प्रदेश मंत्री जगन्नाथ ठाकुर, विधायक नीरज कुमार बबलू आदि मौजूद थे.
सभी दल जातिवाद का विरोध करते हैं, लेकिन राजनीतिक लाभ लेने में पीछे नहीं रहते हैं. राजनीतिक दलों के हरेक कार्यक्रम का कुछ न कुछ खास मकसद होता है. इन दिनों कांग्रेस और भाजपा में इस बात की होड़ मची है कि अगड़े किसके साथ हैं.
देवेंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें