पटना : गजब के अधिकारी, तबादले के बाद नयी जगह पर ज्वाइन ही नहीं किया
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के तबादले तो हो गये, परंतु कई ने नये पदस्थापन की जगह पर ज्वाइन नहीं किया. इसके लेकर अब सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी करना पड़ा है. 18 ऐसे बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं, जिन्होंने तबादले के बाद भी अधिसूचित पदस्थापन की जगह पर योगदान नहीं […]
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के तबादले तो हो गये, परंतु कई ने नये पदस्थापन की जगह पर ज्वाइन नहीं किया. इसके लेकर अब सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी करना पड़ा है. 18 ऐसे बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं, जिन्होंने तबादले के बाद भी अधिसूचित पदस्थापन की जगह पर योगदान नहीं दिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की मानें तो ये तबादले 19 फरवरी, 21 मार्च, आठ जून, 16 जून, 22 जून, 29 अगस्त, 24 अगस्त और 29 अगस्त को किये गये थे. थक-हारकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है कि 25 अक्टूबर से ये पदाधिकारी स्वत: विरमित किया जाता है. इन 18 पदाधिकारियों का अक्टूबर का वेतन नव पदस्थापन स्थान से ही मिलेगा.