पटना : गुजरात में बिहारियों पर हमले के आरोपित अल्पेश ठाकोर हैं. इसके बावजूद कांग्रेस उनको बढ़ावा दे रही है. बिहार में कांग्रेस के बैनर और पोस्टर पर उनके फोटो लगे हैं.
ये बातें सौरभ पटेल ने कहीं. पटेल ने कहा कि गुजरात में बिहार के लोग सुरक्षित हैं. सरकार उनकी पूरी सुरक्षा कर रही है. हर चुनाव के पहले वहां कांग्रेस समस्या खड़ी करती है. इस बार भी बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी और सचिव अल्पेश ठाकोर के संगठन ने वहां बिहार के लोगों को निशाना बनाया.