8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीज वाहन विकास वाहन रथ को सीएम ने किया रवाना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीएम सचिवालय के पास सभी जिलों के लिए रबी अभियान सह बीज वाहन विकास वाहन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार और कृषि निदेशक आदेश तितरमारे भी मौजूद थे. रथ सभी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीएम सचिवालय के पास सभी जिलों के लिए रबी अभियान सह बीज वाहन विकास वाहन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार और कृषि निदेशक आदेश तितरमारे भी मौजूद थे. रथ सभी गांवों में जायेगा और रबी मौसम में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचायेगा. प्रखंडों में 24 से 31 अक्टूबर तक प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रबी अभियान में राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में किसानों को विभिन्न फसलों का तकनीकी प्रशिक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
शिविर में योजनाओं के लिए चयनित किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. बिहार राज्य बीज निगम द्वारा गेहूं का 1 लाख 4 हजार 873 क्विंटल, मसूर 1 हजार 608 क्विंटल, चना 267 क्विंटल, राई/सरसों 367 क्विंटल, मटर 90 क्विंटल बीज प्रसंस्कृत कर किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध करायी जायेगी. 2018–19 में 43.75 लाख हेक्टेयर में खाद्यान्न फसलों की खेती से 145.55 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 23 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती से 71 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि पटना से भागलपुर तक के गंगा के दक्षिणी भाग में पड़ने वाले गांव तथा दनियावां से बिहारशरीफ तक के राजकीय/राष्ट्रीय मार्ग के किनारे नौ जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर एवं खगड़िया में बसे गांव में कुल 25 हजार एकड़ में जैविक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें