पटना : हटा अतिक्रमण, लिया नौ लाख जुर्माना
अनीसाबाद से हटाया गया अतिक्रमण पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में दो टीमें अतिक्रमण हटाने निकलीं. एक टीम ने बेऊर से सिपारा पुल की ओर नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाया, तो दूसरी टीम ने फुलवारीशरीफ रोड से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए बेऊर मोड़ तक अतिक्रमण को हटाया. मसौढ़ी डीसीएलआर के नेतृत्व में टीम […]
अनीसाबाद से हटाया गया अतिक्रमण
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में दो टीमें अतिक्रमण हटाने निकलीं. एक टीम ने बेऊर से सिपारा पुल की ओर नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाया, तो दूसरी टीम ने फुलवारीशरीफ रोड से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए बेऊर मोड़ तक अतिक्रमण को हटाया. मसौढ़ी डीसीएलआर के नेतृत्व में टीम ने फुलवारीशरीफ रोड से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई शुरू की और एक-एक अतिक्रमणकारी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
इस दौरान नौ लाख रुपये अतिक्रमणकारियों से जुर्माने के रूप में वसूले गये, जो अब तक की रिकॉर्ड वसूली है.
वहीं, पहली टीम द्वारा सिर्फ नाले के ऊपर से स्थायी व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया गया. बांकीपुर अंचल की टीम सुबह छह बजे अशोक राजपथ स्थित बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंची और अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान सब्जीबाग मुख्य सड़क के किनारे नाले के ऊपर से अतिक्रमणकारियों के निर्माण ध्वस्त किये गये. अवैध निर्माण ध्वस्त करते समय हल्की धक्का-मुक्की भी की गयी.