बिहटा : अवैध मिट्टी खनन करते तीन गिरफ्तार ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त
बिहटा : बिहटा के बेला गांव निवासी किसान सिद्धनाथ प्रसाद के खेत से जबरदस्ती मिट्टी का अवैध खनन करते तीन लोगों को नेउरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने मिट्टी की अवैध खनन में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टरों और एक जेसीबी को घटनास्थल से जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों […]
बिहटा : बिहटा के बेला गांव निवासी किसान सिद्धनाथ प्रसाद के खेत से जबरदस्ती मिट्टी का अवैध खनन करते तीन लोगों को नेउरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने मिट्टी की अवैध खनन में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टरों और एक जेसीबी को घटनास्थल से जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मिल्कीपुर निवासी धीरज उर्फ बंटी कुमार,बेला निवासी सुजीत कुमार और अहियापुर निवासी रामाशीष मांझी के रूप में की जा रही है. इस संबंध में पीड़ित किसान ने गांव के दबंग बृजबिहारी राय सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है . पुलिस कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.