रंगदारी में फल नहीं देने पर दुकानदार पर चाकू से हमला
दोनों पीएमसीएच रेफर पिपलावां(नौबतपुर) : नौबतपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी का मामला थम नहीं रहा. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के पिपलावां बाजार में रंगदारी में फल नहीं देने पर एक बदमाश ने फल की दुकान चलाने वाले को चाकू मार दिया. इससे आक्रोशित अन्य दुकानदारों ने उस बदमाश को भी ईंट-पत्थर से मार जख्मी […]
दोनों पीएमसीएच रेफर
पिपलावां(नौबतपुर) : नौबतपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी का मामला थम नहीं रहा. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के पिपलावां बाजार में रंगदारी में फल नहीं देने पर एक बदमाश ने फल की दुकान चलाने वाले को चाकू मार दिया. इससे आक्रोशित अन्य दुकानदारों ने उस बदमाश को भी ईंट-पत्थर से मार जख्मी कर दिया.
बाजार में भगदड़ मच गयी. दुकानें बंद होने लगीं. बताया जाता है कि शहर रामपुर निवासी मो हसीब (29वर्ष), (पिता रियाजुल मियां) की पिपलावां बाजार में बस पड़ाव के पास फल की दुकान है. पिपलावां निवासी सद्दाम उर्फ पिंटू मियां नामक बदमाश ने उससे रंगदारी में फल मांगा. जब उसने इन्कार किया तब उसे चाकू मार दिया.
चाकू लगते ही आसपास के दुकानदार आक्रोशित हो गये और पिंटू को दौड़ा-दौड़ा कर ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया. दोनों को परिजन इलाज के लिए बगल के निजी क्लिनिक में ले गये. बाद में रेफरल अस्पताल पहुंचे. सूचना पाते ही पुलिस पहुंची. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
दबंग सद्दाम के भय से डरते हैं इलाके के लोग
हसीब की पिपलावां में फल की दुकान है. शाम में वह अपने भाई लड्डन के साथ दुकान पर बैठा था कि बदमाश सद्दाम पहुंचा और रंगदारी में फल मांगे.
बताया जाता है कि सद्दाम उर्फ पिंटू दबंग है. पिपलावां बस स्टैंड में वाहनों से अवैध वसूली करता है. वह आसपास के दुकानदारों पर भी दबदबा कायम करना चाहता है. पहले भी कई बार आसपास के दुकानदारों से उसकी झड़प हुई है, लेकिन मामला इतना नहीं बढ़ा था. सद्दाम से इलाके के लोग डरते हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही. जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जायेगी. वाहनों से अवैध वसूली पर उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की.