जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावों में जदयू के 50 प्रत्याशियों की जीत
पटना : जम्मू-कश्मीर नगर निकाय चुनावों में जदयू को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी को राज्य के सात जिलों में 50 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पार्टी इसे स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच स्वीकार्यता को लेकर उत्साहित है. पार्टी के विजयी कुल 50 प्रतिनिधियों में से सिर्फ श्रीनगर में ही सबसे अधिक कुल […]
पटना : जम्मू-कश्मीर नगर निकाय चुनावों में जदयू को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी को राज्य के सात जिलों में 50 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पार्टी इसे स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच स्वीकार्यता को लेकर उत्साहित है.
पार्टी के विजयी कुल 50 प्रतिनिधियों में से सिर्फ श्रीनगर में ही सबसे अधिक कुल 17 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि पार्टी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुलगामा, कुलगाम, सांपोर और रसियाबाग जिलों में नगर निकाय चुनावों में सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद से जदयू के विस्तार के क्रम में पार्टी बिहार से उठकर नागालैंड में पहुंची. इसके बाद पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपना जनाधार तैयार किया. उन्होंने बताया कि जदयू का जनाधार जम्मू-कश्मीर में बना हुआ है. इसे देखते हुए अगले सप्ताह से होनेवाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसके बाद पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी.
जदयू का नाम जम्मू-कश्मीर के लिए नया नहीं है. इसके पहले जनता दल ही ऐसी पार्टी है जिसने किसी मुसलमान को जम्मू-कश्मीर से उठाकर देश का गृह मंत्री बनाया था. पहले भी जम्मू-कश्मीर से जनता दल के छह विधायक निर्वाचित हुए थे.