Advertisement
बिहटा : खेत में शौच करने गयी नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाया वीडियो
खेत में शौच करने गयी थी तभी आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम बिहटा : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में शौच को निकली नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने एवं पूरे घटना का वीडियो बना शोर मचाने या घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का […]
खेत में शौच करने गयी थी तभी आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम
बिहटा : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में शौच को निकली नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने एवं पूरे घटना का वीडियो बना शोर मचाने या घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.
इस पूरे घटनाक्रम से डरी-सहमी नाबालिग ने घटना के दो दिनों बाद हिम्मत कर अपने परिवारवालों को बताया, जिसके बाद पीड़िता के साथ परिजनों ने थाना पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी.
घटना से डरी लड़की दो दिन बाद पहुंची थाना
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के श्रीरामपुर टोला निवासी 13 वर्षीया किशोरी बीते दो दिनों पूर्व संध्या समय में शौच को घर से बाहर गयी थी ,जहां पहले से घात लगाकर पड़ोसी रामू कुमार और कृष्णा कुमार बैठे थे. खेत में सुनसान देख आरोपितों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद किशोरी के मुंह में गमछा बांध कर खेत में पटक बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
वहीं, दोनों आरोपितों ने बारी-बारी से इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. घटना के बाद पीड़िता के अर्धबेहोशी की हालात में हो गयी. दुष्कर्मियों ने उसे धमकी दी कि अगर घटना की शिकायत घर में या पुलिस से करोगी, तो इस वीडियो को वायरल कर देंगे एवं तुझे तथा तुम्हारे सभी परिवार वालों को जान से मार डालेंगे .
इस घटना से खौफजदा लड़की दो दिनों तक डरकर चुप रही,लेकिन बुधवार को हिम्मत कर अपनी बुआ से पूरी घटना को बयां किया. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच न्याय की गुहार लगायी. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने घटना कि पुष्टि करते हुए आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
मसौढ़ी : शादी से इन्कार करने पर युवती को घर में घुसकर पीटा
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के लखीबाग स्थित प्रेम रोड मोहल्ले की एक युवती पर बीते करीब चार माह से शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जब युवती की सहमति नहीं मिल पायी तो बुधवार को आरोपित दोनों सहोदर भाई उसके घर में घुस आये ,लेकिन युवती ने शादी से इन्कार कर दिया.
इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की. जब युवती की बहन उसे बचाने आयी तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की. बाद में युवती ने दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि थाना के गंगाचक मोहल्ला निवासी मिहिर कुमार व उसके सहोदर मोनू कुमार उससे इकतरफा प्यार करते हैं. दोनों उससे शादी करना चाहते हैं.
चार माह से बना रहे थे दबाव : इसके लिए वे दोनों उस पर बीते चार माह से दबाव बना रहे थे, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई. बुधवार को दोनों आरोपित युवती के घर में घुस आये और उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन युवती ने दोनों में से किसी से भी शादी करने से मना कर दिया. इस पर दोनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जब युवती की बहन उसे बचाने आयी तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement