Advertisement
बाढ़ : शिक्षक नियोजन के 34 फोल्डर गायब चार पंचायत सचिवों पर केस
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड की आठ पंचायतों में शिक्षक नियोजन का 34 फोल्डर गायब पाया गया है. जांच के बाद चार पंचायत सचिवों पर शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बुधवार को बाढ़ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव से […]
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड की आठ पंचायतों में शिक्षक नियोजन का 34 फोल्डर गायब पाया गया है. जांच के बाद चार पंचायत सचिवों पर शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बुधवार को बाढ़ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव से नियोजित शिक्षक की निगरानी जांच के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र और मेधा सूची सहित अन्य कागजात का फोल्डर मांगा गया था, लेकिन इस आदेश के आलोक में सरकटी सैदपुर के सचिव परविंदर कुमार सिंह चौहान, एकडनगा और शहरी के पंचायत सचिव विजय कुमार सिंह, बेढ़ना पूर्वी और राणाबीघा के सचिव रामविलास पासवान, इब्राहिमपुर नदवां और धनावा मुबारकपुर के सचिव शक्ति कुमार को लंबित फोल्डर जमा नहीं करने के कारण आरोपित करार देते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement