पटना : पाटलिपुत्र इलाके के शोरूम से बाइक चोरी कर भाग रहा चोर पकड़ाया
पटना : पाटलिपुत्र थाना इलाके में स्थित बाइक शोरूम से बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को खदेड़ कर इनकमटैक्स गोलंबर के पास पकड़ लिया गया. पकड़े गये चोर का नाम सोनू कुमार बताया जाता है. यह कंकड़बाग का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद उसकी पिटाई भी लोगों ने की. बताया जाता है […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना इलाके में स्थित बाइक शोरूम से बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को खदेड़ कर इनकमटैक्स गोलंबर के पास पकड़ लिया गया.
पकड़े गये चोर का नाम सोनू कुमार बताया जाता है. यह कंकड़बाग का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद उसकी पिटाई भी लोगों ने की. बताया जाता है कि सोनू बुधवार को दिन में पाटलिपुत्र स्थित शोरूम में पहुंचा और उसने टेस्ट ड्राइव के लिए कर्मियों से गाड़ी की चाबी मांगी.
उन लोगों ने उसे चाबी दे दी. इसके बाद सोनू गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद गार्ड ने हो-हल्ला मचाया. और, उसके पीछे शोरूम के कर्मचारियों ने अपनी बाइक दौड़ा दी. सोनू बोरिंग रोड होते हुए बेली रोड पहुंचा और इनकम टैक्स गोलंबर पर पहुंच गया. लेकिन पीछे से आ रहे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी और कोतवाली थाना के हवाले कर दिया.
जीपीएस के कारण पकड़ने में मिली मदद
बाइक की कीमत एक लाख के आसपास थी. लेकिन चोर यह नहीं जानता था कि उसमें जीपीएस लगा हुआ है. वह उसे ऑफ भी करना भूल गया. लेकिन कर्मचारियों ने इसका फायदा उठाया और जीपीएस की मदद से उसका लोकेशन लेते हुए उसके पास पहुंच गये.