भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी पहुंचे पटना, ”भाजपा हराओ देश बचाओ” की भरेंगे हुंकार
पटना : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की कवायद के मद्देनजर आज गांधी मैदान में बिगुल फूंकने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है. भाकपा की रैली में विपक्ष दल शामिल होकर विपक्षी एकता दिखाते हुए ‘भाजपा हराओ देश बचाओ’ की […]
पटना : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की कवायद के मद्देनजर आज गांधी मैदान में बिगुल फूंकने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है. भाकपा की रैली में विपक्ष दल शामिल होकर विपक्षी एकता दिखाते हुए ‘भाजपा हराओ देश बचाओ’ की हुंकार भरेंगे. भाकपा की रैली में लेफ्ट की एकता के साथ विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन भी होगा. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस, राजद, लोकतांत्रिक जनता दल, हम समेत कई दल रैली में शामिल होंगे. रैली में शामिल होने के लिए भाकपा के महासचिव सुधाकर रेड्डी, अतुल कुमार अंजान, के नारायणा, रमेंद्र कुमार, जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार पटना पहुंच चुके हैं.
भाकपा की रैली में होंगे शामिल
पार्टी नेताओं के मुताबिक रैली में शरद यादव, माकपा के मो. सलीम, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तारिक अनवर, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, अखिलेश प्रसाद सिंह, मदनमोहन झा, जीतन राम मांझी , देवेन्द्र प्रसाद यादव समेत सभी विपक्षी दलों के शीर्ष नेता भाग लेंगे. मालूम हो कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ भाकपा की ओर से यह रैली आयोजित की गयी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सामान की कीमतों में बढ़ोतरी, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद घोटाला के साथ-साथ सभी को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग को लेकर रैली बुलायी गयी है.
बड़े नेताओं के नाम पर बने हैं द्वार
रैली को लेकर गांधी मैदान में बड़े नेताओं के नाम पर द्वार बनाये गये हैं. बिहार पार्टी के संस्थापक व बिहार विधानसभा में विरोधी दल के पूर्व नेता स्व सुनील मुखर्जी, पीर अली, भगत सिंह, पूर्व मंत्री स्व चंद्रशेखर सिंह, राहुल सांकृत्यायन आदि के नाम पर द्वार बनाये गये हैं.
एनडीए ने कसा तंज
जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील ने तंज कसते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी पार्टियों को रैली करने का अधिकार है. हालांकि, नकारात्मक राजनीति कर वाम दलों के लोग अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नारे और रैलियों से कुछ भी होनेवाला नहीं है. भाजपा ने देश के सवा सौ करोड़ जनता की सेवा का संकल्प लिया है और काम करके दिखा भी रही है. जनता हमारे साथ है, जब भी चुनाव होगा, एनडीए को ही जीत मिलेगी.