28 अक्टूबर से बंद हो जायेगी एलायंस एयर की लखनऊ उड़ान, चंडीगढ़, भुवनेश्वर और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी फ्लाइट
पटना : चंडीगढ़, भुवनेश्वर और अहमदाबाद से हवाई मार्ग से पटना जुड़ेगा. 29 अक्टूबर से पटना से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू हो जायेगी जबकि गो एयर चंडीगढ़ से पटना होते हुए भुवनेश्वर तक के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. गुरुवार को जारी विंटर शेड्यूल में उसने इसके लिए समय लिया है. फ्लाइट संख्या […]
पटना : चंडीगढ़, भुवनेश्वर और अहमदाबाद से हवाई मार्ग से पटना जुड़ेगा. 29 अक्टूबर से पटना से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू हो जायेगी जबकि गो एयर चंडीगढ़ से पटना होते हुए भुवनेश्वर तक के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. गुरुवार को जारी विंटर शेड्यूल में उसने इसके लिए समय लिया है. फ्लाइट संख्या G8515 चंडीगढ़ से चलकर शाम 6.25 में पटना पहुंचेगी और शाम 8.55 में यहां से भुवनेश्वर के लिए उड़ेगी. हालांकि 28 अक्टूबर से इस फ्लाइट के शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही और इसमें एक-दो महीने की देरी हो सकती है क्योंकि अभी तक इसके टिकटों की बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है.
30 मार्च तक लागू विंटर शेड्यूल में 53 जोड़ी फ्लाइट शामिल किये गये हैं. दोपहर 1.55 में अहमदाबाद से पटना स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG954 अायेगी और 2.25 में फ्लाइट संख्या SG955 बनकर पटना से अहमदाबाद जायेगी. सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में छह दिन स्पाइस जेट की यह फ्लाइट चलेगी.
एक दिसंबर से आठ जोड़ी फ्लाइटें रहेंगी रद्द : एक दिसंबर से धुंध व घने कोहरे से आठ जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन बंद रहेगा. इनमें सुबह और देर शाम में पटना से उड़ने वाली फ्लाइटें शामिल हैं. एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने कहा है कि यह संख्या कुछ और बढ़ेगी और खराब मौसम को देखते हुए कुछ और फ्लाइटें रद्द करेंगे.
रद्द होने वाली फ्लाइटें
एयरलाइंस फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
गोएयर G8143 दिल्ली पटना
गोएयर G8273 पटना बेंगलुरू
इंडिगो 6E494 दिल्ली पटना
इंडिगो 6E6367 पटना दिल्ली
इंडिगो 6E634 लखनऊ पटना
इंडिगो 6E738 दिल्ली पटना
इंडिगो 6E249 पटना दिल्ली
इंडिगो 6E339 कोलकाता पटना
एयरलाइंस फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
जेट एयरवेज 9W3539 पुणे पटना
जेट एयरवेज 9W3540 पटना पुणे
जेट एयरवेज 9W141 बेंगलुरू पटना
जेट एयरवेज 9W142 पटना बेंगलुरू
गोएयर G8217 दिल्ली पटना
गोएयर G8218 पटना दिल्ली
गोएयर G8274 बेंगलुरू पटना
गोएयर G8144 पटना दिल्ली
28 अक्टूबर से बंद हो जायेगी एलायंस एयर की लखनऊ वाली उड़ान
28 अक्टूबर से शुरू विंटर शेड्यूल में कुछ फ्लाइट बंद भी होंगे, जिनमें लखनऊ की एलायंस एयर की उड़ान शामिल है. यह स्थायी तौर पर बंद की गयी है या 31 मार्च 2019 से समर शेड्यूल के शुरू होने के बाद यह दुबारा चालू होगी, इसके बारे में अभी विमान कंपनी की तरफ से स्पष्ट नहीं कहा गया है. लेकिन अगले पांच महीनों के लिए यह बंद हो जायेगी. 30 नवंबर तक इंडिगो की लखनऊ वाली उड़ान इसकी कमी को कुछ हद तक पूरा भी करेगी, लेकिन एक दिसंबर से उसके भी बंद होने से लखनऊ से पटना का सीधा हवाई संपर्क समाप्त हो जायेगा.
एयरलाइंस फ्लाइट संख्या
इंडिगो 21
गो एयर 14
स्पाइसजेट 8
जेट एयरवेज 7
एयर इंडिया 3