पटना : छठपूजा को लेकर पीएमसीएच अलर्ट, 10 बेड और ओटी रिजर्व
पटना : छठपूजा को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया. गुरुवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस बैठक में छठपूजा की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गयी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी […]
पटना : छठपूजा को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया. गुरुवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस बैठक में छठपूजा की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गयी.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पीएमसीएच को दीपावली से लेकर छठ तक अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए इमरजेंसी में अलग से 10 बेड सुरक्षित रख दिये गये हैं. इसके अलावा ओटी नंबर एक को रिजर्व रखा जायेगा. साथ ही 24 घंटे ऑपरेशन करने का आदेश जारी किया गया है. इसमें अलग से 15 सर्जन डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. बैठक के मौके पर सभी विभाग के अध्यक्ष मौजूद थे.