पटना : पुराने वेतनमान और पेंशनरों का महंगाई भत्ता सात से नौ प्रतिशत हुआ
पटना : राज्य सरकार ने सातवां वेतनमान पा रहे कर्मियों के महंगाई भत्ता (डीए) में दो फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा पहले की कर दी है.इसके बाद अब इसी तर्ज पर पुनरीक्षित वेतनमान या जिन कर्मियों या विभागों या निकायों के कर्मियों को पुराना वेतनमान ही मिल रहा है, उनके महंगाई भत्ता में भी दो […]
पटना : राज्य सरकार ने सातवां वेतनमान पा रहे कर्मियों के महंगाई भत्ता (डीए) में दो फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा पहले की कर दी है.इसके बाद अब इसी तर्ज पर पुनरीक्षित वेतनमान या जिन कर्मियों या विभागों या निकायों के कर्मियों को पुराना वेतनमान ही मिल रहा है, उनके महंगाई भत्ता में भी दो फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. इनका महंगाई भत्ता भी सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया गया है.
इसके अलावा पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशन पा रहे लोगों के लिए भी डीए की दर को बढ़ाकर नौ फीसदी कर दी गयी है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2018 के प्रभाव से ही लागू होगा. पेंशन से जुड़ा राज्य सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया है कि डीए की गणना में 50 पैसे या इससे अधिक पैसे को अगले रुपये में बदलते हुए इसकी गणना की जायेगी.