दानापुर : गैस एजेंसी के स्टाफ से तीन लाख लूटने का प्रयास
दानापुर : गुरुवार को थाना क्षेत्र सगुना मोड़ स्थित वैशाली गैस एजेंसी के कर्मी चंदन कुमार से दोपहर में बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. कर्मी बैंक में तीन लाख रुपये जमा करने जा रहा था.लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उसे मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी […]
दानापुर : गुरुवार को थाना क्षेत्र सगुना मोड़ स्थित वैशाली गैस एजेंसी के कर्मी चंदन कुमार से दोपहर में बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. कर्मी बैंक में तीन लाख रुपये जमा करने जा रहा था.लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उसे मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी कर्मी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी कर्मी के बयान पर मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चंदन ने बताया कि दोपहर में वैशाली गैस एजेंसी से तीन लाख रुपये लेकर बस पड़ाव दानापुर के पास स्टेट बैंक में जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एमईएस शिव मंदिर से थोड़ा आगे पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और उसकी बाइक को ओवर टेक रोक लिया. इसके बाद दोनों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे, पर वह विरोध करता हुआ बदमाशों से उलझ गया. इसके अपराधी पिस्टल की बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया और भाग निकले.