पटना : मैट्रिक व इंटर के डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि 30 तक

सुधार का दोबारा नहीं मिलेगा मौका पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि बढ़ा दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि बढ़ा कर 30 अक्टूबर कर दी गयी है. छात्र हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:03 AM
सुधार का दोबारा नहीं मिलेगा मौका
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि बढ़ा दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि बढ़ा कर 30 अक्टूबर कर दी गयी है. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है.
अत: किसी डमी एडमिट कार्ड में छात्र या छात्र के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आरक्षण कोटि, लिंग, विषय, जन्मतिथि व फोटो आदि में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उक्त तिथि तक उसमें सुधार किया जा सकता है. ताकि निर्गत होनेवाले मूल एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये. उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थी व शिक्षण संस्थान के प्रधान की जिम्मेदारी है कि किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार कर लिया जाये. इसके बाद सुधार के लिए अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले 14 अक्तूबर को मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी करते हुए बोर्ड की ओर से 25 अक्टूबर तक सुधार का समय दिया गया था. उसके बाद छात्र हित में पुन: तिथि बढ़ायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version