पटना : गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में दोस्त ने ही मारी थी गोली
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ में बीए पार्ट वन के छात्र ऋृत्विक प्रजापति को गर्लफ्रेंड के चक्कर में गोली मारी गयी थी. घटना को उसके दोस्त तुषार नमन ने अंजाम दिया था. पुलिस ने तुषार को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने पूरी घटना को कबूल किया है. पुलिस उससे […]
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ में बीए पार्ट वन के छात्र ऋृत्विक प्रजापति को गर्लफ्रेंड के चक्कर में गोली मारी गयी थी. घटना को उसके दोस्त तुषार नमन ने अंजाम दिया था. पुलिस ने तुषार को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने पूरी घटना को कबूल किया है. पुलिस उससे अभी और पूछताछ कर रही है. मामले का खुलासा घायल छात्र की गर्लफ्रेंड से पूछताछ के दौरान हुआ. वहीं घायल छात्र का इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बुधवार को रामकृष्णपथ में छात्र को गोली लगने के बाद पुलिस ने वहां पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया था. इस दौरान पूरा घटना क्रम देखा गया. पुलिस इस फुटेज को देखने के बाद ऋृत्विक प्रजापति के पास पहुंची और दाेबारा पूछताछ किया. इसके बाद उसके गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली गर्लफ्रेंड से पूछताछ की और फिर पूरा मामला खुल गया.