पटना : टेंपोचालक ले उड़े दारोगा का तीस हजार व बिसरा

बुधवार की सुबह हुई थी घटना, गुरुवार की शाम की प्राथमिकी पटना : टेंपो चालक के वेश में अपराधी मीठापुर बस स्टैंड में सक्रिय हैं. मीठापुर बस स्टैंड से टेंपो से राजेंद्र नगर जा रहे अररिया के बिस्फी थाने के दारोगा नरेंद्र कुमार सिंह का पॉकेट काट कर अपराधियों ने तीस हजार नकद निकाल लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:04 AM
बुधवार की सुबह हुई थी घटना, गुरुवार की शाम की प्राथमिकी
पटना : टेंपो चालक के वेश में अपराधी मीठापुर बस स्टैंड में सक्रिय हैं. मीठापुर बस स्टैंड से टेंपो से राजेंद्र नगर जा रहे अररिया के बिस्फी थाने के दारोगा नरेंद्र कुमार सिंह का पॉकेट काट कर अपराधियों ने तीस हजार नकद निकाल लिया और उनके सामान से भरा बैग भी ले उड़े. खास बात यह है कि उस बैग में एफएसएल को जमा करने के लिए लाया गया बिसरा का सैंपल भी था. यह घटना बुधवार की अहले सुबह पांच बजे घटित हुई.
अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया और जब दारोगा नरेंद्र कुमार सिंह ने जक्कनपुर थाने में जा कर पुलिस को सूचित किया तो तुरंत कार्रवाई करने के बजाय मामला भी दर्ज करने में आनाकानी करने लगे. इसके बाद काफी प्रयास के बाद गुरुवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है और न ही बेसरा जांच का सैंपल बरामद किया जा सका है.
मीठापुर बस स्टैंड से जा रहे थे राजेंद्र नगर
दारोगा नरेंद्र कुमार सिंह बैग में बेसरा जांच के लिए सैंपल के साथ ही पॉकेट में तीस हजार रुपया रख कर राज ट्रेवल्स की बस से पटना के मीठापुर बस स्टैंड में बुधवार की सुबह पांच बजे पहुंचे थे. वे जैसे ही बस से उतरे वैसे ही एक टेंपो चालक उनके पास पहुंच गया और फिर उनसे यह पूछने लगा कि कहां जाना है.
उन्होंने जैसे ही यह बताया कि उन्हें राजेंद्र नगर जाना है तो फिर उनका सामान उठा कर अपने टेंपो में रख लिया. नरेंद्र कुमार सिंह को चालक ने दो लोगों के बीच में बैठाया. गाड़ी जैसे ही मीठापुर आरओबी के पास पहुंची, वैसे ही चालक ने कहा कि चेकिंग है और उसमें रहे लोग उतर गये.
चालक ने एक बैग उतार कर नीचे रख दिया तो नरेंद्र सिंह को भी उतरना पड़ गया. वे टेंपो से उतर गये तो चालक तेजी से अपनी टेंपो को ले कर जाने लगा और जो लोग उतरे थे, उसमें फिर से बैठ गये. नरेंद्र सिंह को शक हुआ और देखा तो उनकी पॉकेट कटी हुई थी और तीस हजार रुपया गायब था. इसके साथ ही बेसरा जांच का सैंपल वाला बैग भी वे लोग लेकर भाग चुके थे.

Next Article

Exit mobile version