पटना : शराब माफिया से डील कर रहे क्विक मोबाइल के जवान समेत दो गिरफ्तार

वायरल ऑडियो जांच में पाया गया सही, एसएसपी ने की कार्रवाई, बर्खास्तगी की भी की जायेगी अनुशंसा पटना : शराब बंदी के सख्त कानून और शासन की कड़ी हिदायत के बावजूद अपराधी तो अपराधी, इन्हें रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी अपराध कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों की शराब की सप्लाई में संलिप्तता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:06 AM
वायरल ऑडियो जांच में पाया गया सही, एसएसपी ने की कार्रवाई, बर्खास्तगी की भी की जायेगी अनुशंसा
पटना : शराब बंदी के सख्त कानून और शासन की कड़ी हिदायत के बावजूद अपराधी तो अपराधी, इन्हें रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी अपराध कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों की शराब की सप्लाई में संलिप्तता के आरोप में संस्पेंशन से लेकर जेल तक की यात्रा हो चुकी है, लेकिन वर्दी को शर्मसार करने वाला यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस बार शराब की डील करने के आरोप में जक्कनपुर थाने के क्विक मोबाइल का जवान रवि रंजन पकड़ा गया है. वह पोस्टलपार्क के रहने वाले एक शराब माफिया की पकड़ी गयी शराब की बोतलों को छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपये मांग रहा था. शराब माफिया और सिपाही के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने इसकी जांच सिटी एसपी से करायी.
जांच में ऑडियो सही पाया गया. इस पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल जक्कनपुर थाने से ही सिपाही रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा शराब माफिया राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
एसएसपी मनु महाराज ने इस संबंध में कहा कि सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. उसकी बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा कर विभाग को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
20 हजार की डिमांड की थी
दरअसल सिपाही रवि रंजन और शराब माफिया के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. शराब की सप्लाई के बदले सिपाही रवि को पैसा मिलता था, लेकिन सौदेबाजी में चीटिंग हुई और मामला बिगड़ गया.
दरअसल शराब माफिया ने पैसा समय से नहीं भिजवाया. इस बीच पोस्टलपार्क के पास सिपाही ने शराब माफिया के एक गुर्गे को पकड़ लिया. वह बाइक की डिक्की में चार बोतल शराब, एक बियर और एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल में शराब रख कर सप्लाई के लिए ले जा रहा था. इस पर तत्काल शराब माफिया राजेश कुमार ने सिपाही को फोन किया.
शराब छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की गयी. 10 हजार में सौदा तय हुआ, लेकिन शराब माफिया ने सिर्फ छह हजार रुपये ही भिजवाये. इस पर गुस्साये सिपाही ने पकड़े गये युवक को तो छोड़ दिया, लेकिन उसकी शराब को रख लिया था. इसी शराब को मांगने के लिए शराब माफिया ने सिपाही को फाेन किया और पूरी डील को रिकॉर्ड कर लिया.
रिकॉर्डिंग की बात से अनजान सिपाही फोन पर डीलिंग करता रहा, पोस्टल पार्क में मिलने की बात कही. इसके बाद शराब माफिया ने ऑडियो को वायरल कर दिया. मामला सामने आने के बाद इसकी ऑडियो की जांच हुई और फिर सही पाये जाने पर एसएसपी ने कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version