ED ने कुख्यात अशोक यादव की 15 करोड़ की संपत्ति जब्त की, तेजस्वी संग तस्वीर हुई थी वायरल
पटना : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत कुख्यात अपराधी अशोक यादव की 15 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की तीन टीमों ने बुधवार को यादव की 15 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की. यह […]
पटना : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत कुख्यात अपराधी अशोक यादव की 15 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की तीन टीमों ने बुधवार को यादव की 15 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की.
यह भी पढ़ें :पटना से रोसड़ा जा रही बस पलटी, चार यात्रियों की मौके पर मौत, कैसे हुआ हादसा? देखें VIDEO
बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई ने वर्ष 2012 में हत्या, लूट, रंगदारी आदि जघन्य अपराधों के 25 मामलों के अभियुक्त अशोक की अपराधजनित परिसंपत्तियों को जब्त करने के लिए ईडी को एक प्रस्ताव भेजा था. अशोक पूर्व में छेछनी ग्राम पंचायत का मुखिया रह चुका है और उनकी पत्नी विभा देवी समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड की वर्तमान में प्रमुख हैं. अशोक की जब्त संपत्तियों में समस्तीपुर के रोसड़ा, बिथान और हसनपुर स्थित 19 भू-खंड और पटना शहर स्थित एक फ्लैट और एक भू-खंड शामिल है.
यह भी पढ़ें :पटना : CBI कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी अशोक यादव पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. हाल में ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ भी अशोक यादव की तस्वीर सामने आयी थी. अब ईडी के निशाने पर राजद से ताल्लुकात रखनेवाले एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात पुलिस और ईडी दोनों के निशाने पर हैं.
यह भी पढ़ें :स्मृति ईरानी के बयान के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, केंद्रीय मंत्री ने कहा था…