मुंगेर की लोजपा सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे आशुतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत

पटना : मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब तीन बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुई है. घटना की सूचना मिलने पर शव को लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंगेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 8:57 AM

पटना : मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब तीन बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुई है. घटना की सूचना मिलने पर शव को लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे आशुतोष सिंह की ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह तीन बजे हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. आशुतोष सिंह की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. वीणा देवी बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान की पत्नी हैं. तीन बेटों में आशुतोष सिंह सबसे बड़े हैं.

बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ, जब आशुतोष सिंह वापस लौट रहे थे.हादसे का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार बतायी जा रही है. तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वीणा देवी का परिवार शोकाकुल है. परिवार के लोग शव को लाने दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. देर शाम करीब तीन बजे तक शव लेकर पटना लौटने की संभावना है. सूचना के मुताबिक,चार्टर्ड प्लेन से आशुतोष के शव को पटना लाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version