profilePicture

पटना : मतदान केंद्रों पर आज लगेंगे विशेष शिविर

पटना : सूबे के 72 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष शिविर लगाया जायेगा. इन शिविरों में बीएलओ की मौजूदगी होगी, जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करने संबंधित आवेदन स्वीकार करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 11:57 PM
पटना : सूबे के 72 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष शिविर लगाया जायेगा. इन शिविरों में बीएलओ की मौजूदगी होगी, जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करने संबंधित आवेदन स्वीकार करेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (एईआरओ) को मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी जिलाधिकारी एवं उप निर्वाचन इसे सुनिश्चित करेंगे.
मालूम हो कि स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन प्रोग्राम के तहत 31 अक्तूबर तक ही दावा-आपत्ति ली जानी है. उससे पहले 28 तारीख को अंतिम रविवार होने की वजह से इस दिन अभियान चला कर अब तक छूटे दिव्यांग, महिलाओं व युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version