राजद : 2014 लोकसभा चुनाव में मिले वोट भी बनेंगे टिकट का पैमाना, जानें पिछले चुनाव में मिले हार-जीत के आंकड़ें
सुमित कुमार पटना : सीट बंटवारे के साथ ही राजद में टिकट बंटवारे की तैयारी भी चल रही है. पार्टी आलाकमान टिकट बांटने में क्षेत्रवार उम्मीदवार की सामाजिक, राजनीतिक व जातीय हैसियत को परखने के साथ ही वर्ष 2014 के लोस चुनाव में मिले उनके वोट व हार-जीत के अंतर का भी अध्ययन कर रहे […]
सुमित कुमार
पटना : सीट बंटवारे के साथ ही राजद में टिकट बंटवारे की तैयारी भी चल रही है. पार्टी आलाकमान टिकट बांटने में क्षेत्रवार उम्मीदवार की सामाजिक, राजनीतिक व जातीय हैसियत को परखने के साथ ही वर्ष 2014 के लोस चुनाव में मिले उनके वोट व हार-जीत के अंतर का भी अध्ययन कर रहे हैं.
वर्ष 2014 के लोस चुनाव में राजद ने कांग्रेस व एनसीपी के साथ गठबंधन के तहत 27 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से चार सीटों अररिया, मधेपुरा, भागलपुर व बांका में ही जीत मिली. भागलपुर व बांका में जीत का अंतर दस हजार वोटों का रहा.
– एक लाख से अधिक वोटों से हारे थे नौ उम्मीदवार: पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 23 सीटों पर हार मिली. इनमें नौ उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोट जबकि छह उम्मीदवारों को 50 हजार से कम वोटों के अंतर से हार मिली.
सबसे अधिक 1.92 लाख वोट से पूर्वी चंपारण के विनोद श्रीवास्तव हारे, जबकि सीतामढ़ी के सीताराम यादव को 1.48 लाख, नवादा के राजवल्लभ प्रसाद को 1.40 लाख एवं शिवहर के मो अनावरूल हक व आरा के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को 1.36 लाख वोटों के अंतर से हार मिली. दो सीटों पश्चिम चंपारण व मुंगेर में पार्टी तीसरे स्थान पर रही. पश्चिम चंपारण से रघुनाथ झा को जबकि मुंगेर से प्रगति मेहता को टिकट मिला था.
पिछले चुनाव में हार-जीत का आंकड़ा
लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार (परिणाम) अंतर
अररिया तसलीमुद्दीन(जीते) 1,46,504
मधेपुरा पप्पू यादव (जीते) 56,209
भागलपुर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल (जीते) 9,485
बांका जयप्रकाश नारायण यादव (जीते) 10,144
पूर्वी चंपारण विनोद श्रीवास्तव (हारे) 1,92,163
शिवहर मो अनावरूल हक (हारे) 1,36,239
सीतामढ़ी सीताराम यादव (हारे) 1,47,965
मधुबनी अब्दुल बारी सिद्दीकी (हारे) 20,535
झंझारपुर मंगनीलाल मंडल (हारे) 55,408
दरभंगा मो अली अशरफ फातमी(हारे) 35,043
वैशाली रघुवंश प्रसाद सिंह (हारे) 99,267
सीवान हिना शहाब (हारे) 1,13,847
महाराजगंज प्रभुनाथ सिंह (हारे) 38,415
लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार (परिणाम) अंतर
सारण राबड़ी देवी (हारे) 40,948
उजियारपुर आलोक कुमार मेहता(हारे) 60,469
बेगूसराय मो तनवीर हसन(हारे) 58,335
खगड़िया कृष्ण कुमारी यादव (हारे) 76,003
पाटलिपुत्र मीसा भारती (हारे) 40,322
आरा श्री भगवान सिंह कुशवाहा (हारे) 1,35,870
बक्सर जगदानंद सिंह (हारे) 1,32,338
काराकाट कांति सिंह (हारे) 1,05,241
जहानाबाद सुरेंद्र प्रसाद यादव (हारे) 42,340
गया रामजी मांझी (हारे) 1,15,504
नवादा राजबल्लभ प्रसाद (हारे) 1,40,157
जमुई सुधांशु शेखर भास्कर (हारे) 85,957