पटना : सुशील मोदी व नीतीश की जुगलबंदी पर लालू का ट्वीट, फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें…

पटना : भाजपा-जदयू की सीट शेयरिंग पर हुए समझौते को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में तंज कसा है. भोजपुरी भाषा का प्रयोग करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों ने एक बार फिर साथ लड़ने का फैसला किया है, लेकिन दोनों पर कोई भरोसा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 5:37 AM
पटना : भाजपा-जदयू की सीट शेयरिंग पर हुए समझौते को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में तंज कसा है. भोजपुरी भाषा का प्रयोग करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों ने एक बार फिर साथ लड़ने का फैसला किया है, लेकिन दोनों पर कोई भरोसा नहीं है. ये दोनों फिर आपस में लड़ेंगे और फिर गलबहियां कर लेंगे. ऐसे में जनता इन पर भरोसा नहीं कर सकती.
लालू का ट्वीट कुछ यूं है
एगो बा मास्टर इन चीटरी, भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी,फक्कड़ी!
फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें, एगो बा पलटीमार, आ दूसरा बा कल्टीमार!
पहिले पलटू-अलटू के जनता अकेले-अकेले हरावत रहे, अब दूनो के साथ में हराई! जय बिहार

Next Article

Exit mobile version