देशहित में अगले पांच साल मोदी ही होंगे पीएम, सभी दलों से बात कर सीटों की घोषणा करेंगे अमित शाह : उपेंद्र कुशवाहा
देशहित में अगले पांच साल मोदी ही होंगे पीएम रालोसपा कर रही काम शेखपुरा : केंद्रीय राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में घटक दलों से बातचीत के बाद ही अमित शाह सीटों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या के बजाय भाजपा और जदयू के बीच […]
देशहित में अगले पांच साल मोदी ही होंगे पीएम रालोसपा कर रही काम
शेखपुरा : केंद्रीय राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में घटक दलों से बातचीत के बाद ही अमित शाह सीटों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या के बजाय भाजपा और जदयू के बीच 50-50 की घोषणा गठबंधन के लिए कोई असहज बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों तक देशहित में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. इसके लिए रालोसपा ग्रास रूट पर काम कर रही है.
शनिवार को रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने लखीसराय रवाना हो रहे केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव के समीप मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हवा में की जा रही बातों पर कोई टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है. सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता के टेबल पर ही बात रखी जायेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच 10-10 और 12-12 के भी आंकड़े 50-50 हो सकते हैं. हालांकि, सीटों की घोषणा के पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने सभी घटक दलों से वार्ता करेंगे. मौके पर रालोसपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, रालोसपा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा, युवा प्रकोष्ठ रालोसपा जिलाध्यक्ष देवन मुखिया, रालोसपा युवा के प्रदेश महासचिव रामानंद कुशवाहा, प्रदेश युवा महासचिव विपुल सिंह, धीरेंद्र महतो, सविता चौहान, मुन्ना सिंह, भुनेश्वर महतो समेत अन्य रालोसपा नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.