पटना : देवी मंदिर में पैर छूकर पहले आशीर्वाद लिया, फिर गहने चुरा कर हुआ फरार
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में मौजूद देवी मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया है. इस दौरान मुख्य मंदिर में घुस कर चोरों ने देवी मां का गहना चोरी कर लिया है. चोरों ने देवी मां को चढ़ाया गया मांग टीका, झुमका समेत अन्य गहने चुरा लिया और फरार हो गये. […]
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में मौजूद देवी मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया है. इस दौरान मुख्य मंदिर में घुस कर चोरों ने देवी मां का गहना चोरी कर लिया है. चोरों ने देवी मां को चढ़ाया गया मांग टीका, झुमका समेत अन्य गहने चुरा लिया और फरार हो गये.
करीब एक लाख रुपये के गहने चोरी किया गया है. चौकाने वाली बात यह है कि चोर मंदिर में घुसने के साथ पहले देवी मां का पैर छूते हैं और फिर प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति से गहने उतार लेते हैं. इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है.
फुटेज में सबकुछ दिख रहा है. शुक्रवार की देर रात चोर अंदर में घुसे थे. चोरों की संख्या दो थी. दोनों ने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा था. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.