बख्तियारपुर : तीसरी शादी करने जा रहे पिता का विरोध किया तो तकिये से मुंह दबाकर बेटी को ही मार डाला

पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज, आरोपित पिता गिरफ्तार बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौता बीघा गांव में बाप बिजेंद्र पासवान (58)ने दरिंदगी की हद को पार करते हुए अपनी बेटी पूजा कुमारी उर्फ खुशबू (17) की हत्या तकिये से मुंह दबाकर कर दी. घटना शुक्रवार के देर रात्रि की है. हत्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 7:21 AM
पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज, आरोपित पिता गिरफ्तार
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौता बीघा गांव में बाप बिजेंद्र पासवान (58)ने दरिंदगी की हद को पार करते हुए अपनी बेटी पूजा कुमारी उर्फ खुशबू (17) की हत्या तकिये से मुंह दबाकर कर दी. घटना शुक्रवार के देर रात्रि की है. हत्या का कारण बाप की होनेवाली तीसरी शादी का बेटी द्वारा विरोध करना बताया जाता है.
इस संबंध में मृतका की बड़ी बहन सारिका व बहनोई राजीव रंजन कुमार ने थाने में अपने ससुर यानी कि बिजेंद्र पासवान पर हत्या करने अथवा करवाने का आरोप मढ़ते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए बाढ़ भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतका के शरीर पर कोई भी वस्त्र नहीं था.
दूसरी शादी से भी नहीं था संतुष्ट
मृतका की बहन सारिका ने बताया कि पूजा मेरी सगी बहन थी.मेरी मां की मृत्यु के बाद मेरे पिता ने दूसरी शादी रचा ली थी,लेकिन मेरे पिता दूसरी शादी से भी संतुष्ट नही थे.वे तीसरी शादी करने को आमदा थे.
उसने बताया कि मैं दशहरे में मायके आयी थी तथा अपने पिता से पूजा की शादी कराने के बाद शादी करने की विनती की थी, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.मेरी बहन पूजा भी इसका विरोध कर रही थी.इसी से गुस्साये मेरे बाप ने ही पूजा की हत्या कर दी.इधर, हत्या के आरोपित बाप ने बड़ी चालाकी से हत्या का आरोप अपनी दूसरी पत्नी पर मढ़ते हुए कहानी रची कि बबीता उसकी दूरी पत्नी है. अतः सौतेली मां होने कारण वह पूजा से खार खाये रहती थी,जिसके चलते उसने पूजा की हत्या करवा दी.
उठते सवाल
सवाल यह है कि उसकी सौतेली मां बबीता विगत दो-तीन महीने से अपने मायके में थी, तो उसने उसकी हत्या कैसे करवायी.साथ ही बड़ा सवाल यह है कि पूजा के बगल के कमरे में ही सोये रहने के बावजूद उसके पिता को रात में हत्या की भनक तक क्यों नहीं लगी. पुलिस सभी पहलुओं पर अनुसंधान में जुटी है.
शोकसभा का आयोजन
पूजा आईए की छात्रा थी. वह सालिमपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में नामांकित थी. वह बख्तियारपुर में कोचिंग करने के लिए आती थी. वह शुक्रवार तक कोचिंग के लिए बख्तियारपुर आयी थी.उसकी सहेलियों ने बताया कि वह काफी मिलनसार व हंसमुख लड़की थी. मौत की सूचना के बाद शोकसभा का आयोजन हुआ.

Next Article

Exit mobile version