मदन लाल खुराना के निधन पर CM नीतीश ने जतायी गहरी शोक संवेदना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मदन लाल खुराना के रूप में देश ने एक बड़े व्यक्तित्व को खो दिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मदन लाल खुराना के रूप में देश ने एक बड़े व्यक्तित्व को खो दिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था. इसके अलावा राज्यपाल के तौर पर भी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात की. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
इसके साथ ही सांसद श्रीमती वीणा सिंह एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संत्पत परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.