लालू का ट्वीट, अस्थाना की आस्था देश अउर संविधान में कम, मोदी एंड कंपनी में अधिक बा
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से भी सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना पर लगातार हमले हो रहे हैं. रविवार को भी लालू प्रसाद ने अस्थाना की बीजेपी को दिये गये पैसे वाली खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा भोजपुरी में ट्विट किया है. उन्होंने अपने ट्विट में अस्थाना को संविधान का […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से भी सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना पर लगातार हमले हो रहे हैं. रविवार को भी लालू प्रसाद ने अस्थाना की बीजेपी को दिये गये पैसे वाली खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा भोजपुरी में ट्विट किया है. उन्होंने अपने ट्विट में अस्थाना को संविधान का कम ओर मोदी का ज्यादा वफादार बताया है.
वाह भाई वाह! अस्थाना की आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी & कम्पनी में अधिक बा।
ज़बर भक्ति है रे भाई। इ आस्था का आदान प्रदान दूनों तरफ़ से सेम टू सेम लागत बा। “यू स्क्रैच माई बैक आइ स्क्रैच योर बैक” वाला नमूना बा।https://t.co/zzAZTxIYhb
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 28, 2018
लालू ने अपने ट्विट में लिखा -वाह भाई वाह! अस्थाना की आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी एंड कंपनी में अधिक बा. जबर भक्ति है रे भाई. इ आस्था का आदान-प्रदान दूनों तरफ से सेम टू सेम लागत बा. ‘ यू स्क्रैच माई बैक आइ स्क्रैच योर बैक ‘ वाला नमूना बा. मालूम हो कि सूरत के रिटायर्ड पीएसआई ने हाल ही में सीबीआई को किये चौंकाने वाले ई-मेल में बताया है कि अस्थाना ने पुलिस के वेलफेयर फंड से 20 करोड़ रुपये भाजपा को चुनावी चंदे के रूप में दिये थे.
अस्थाना पर तेजस्वी ने भी खड़े किये गंभीर सवाल
सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नेभी गंभीर सवाल खड़ेकरतेहुए ट्वीट किया हैं. उन्होंने ट्विट कर पूछा है, सीबीआई ने अभी तक सृजन घोटाला के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने राजद विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के एक ट्विट को रिट्विीट किया. उस ट्विट में लिखा है- ये वही राकेश अस्थाना हैं, जिसने नीतीश कुमार, सुशील मोदी, एलके आडवाणी से मिल कर लालू जी को साजिशकर्ता बनाया. श्याम बिहारी सिन्हा ने नीतीश कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बावजूद नामजद नहीं किया. गोधरा कांड में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मोटी रकम लेकर क्लीन चिट दिया.
क्या राकेश अस्थाना ने नीतीश कुमार के NDA में आने के बदले 2500 करोड़ के सृजन घोटाले में नीतीश जी को बचाया था?CBI ने अभी तक सृजन स्कैम के मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया है।CM ने राज्य कोष के 2500 करोड़ रुपये सृजन के खाते में ट्रांसफर कराकर गबन कर लिया। नैतिक कुमार जवाब दे? https://t.co/m48kg31GLq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2018