मोतिहारी : दलित समाज के संपन्न लोगों को छोड़ देना चाहिए आरक्षण का लाभ : तेजस्वी यादव
मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा किदलित समाज के संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए. लोजपा नेता चिराग पासवान द्वारा पूर्व में कही गयी बातों को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा कि चिराग संपन्न दलितों को आरक्षण छोड़ देने की वकालत करते हैं, लेकिन […]
मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा किदलित समाज के संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए. लोजपा नेता चिराग पासवान द्वारा पूर्व में कही गयी बातों को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा कि चिराग संपन्न दलितों को आरक्षण छोड़ देने की वकालत करते हैं, लेकिन खुद उनका परिवार आरक्षित सीट से चुनाव लड़ता है.
पहले उनलोगों को आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ना छोड़ देना चाहिए. तेजस्वी रविवार को मोतिहारी परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सीट बंटवारे की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए के सीट समझौते में रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को कमतर आंका गया है. सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान तो बोल रहे हैं, लेकिन रामविलास पासवान की खामोशी बहुत कुछ कह रही है.
राजद नेता ने कहा कि एनडीए सरकार ने विश्व का महंगा सर्वे आर्थिक जनगणना करायी, लेकिन उसमें क्या है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया. सार्वजनिक होने के बाद ही यह तय हो पाता कि 51% दिहाड़ी मजदूर व भूमिहीन किस जाति व किस वर्ग के हैं.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश का माहौल पूरी तरह से बिगाड़ा जा रहा है और खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबायी जा रही है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चियों के साथ हुई इस घटना से बिहार ही नहीं, पूरा देश शर्मसार हुआ है. इस मौके पर विधायक राजेंद्र राम, फैसल रहमान आदि उपस्थित थे