मनेर में किराना दुकानदार ने बच्ची के साथ की छेड़खानी
मनेर : रविवार को खासपुर गांव में किराना का सामान खरीदारी करने गयी दस वर्षीया बच्ची के साथ दुकानदार द्वारा अश्लील हरकत व छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पीड़िता और उसके परिजनों ने […]
मनेर : रविवार को खासपुर गांव में किराना का सामान खरीदारी करने गयी दस वर्षीया बच्ची के साथ दुकानदार द्वारा अश्लील हरकत व छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पीड़िता और उसके परिजनों ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि खासपुर की रहने वाली बच्ची रविवार को घर के नजदीक किराना दुकान से घरेलू सामान खरीदारी करने गयी थी.इस दौरान किराना दुकानदार ने बहला- फुसलाकर बच्ची के साथ दुकान में अश्लील हरकत व छेड़खानी की, जिसके बाद बच्ची रोने लगी और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनायी. बच्ची की आपबीती सुनकर परिजन आग बबूला हो गये और किराना दुकान पर पहुंच कर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपित को मनेर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने बताया कि अश्लील हरकत और छेड़खानी के मामले में आरोपित किराना दुकानदार दानापुर सुल्तानपुर निवासी संतोष सिंह को पकड़ा गया है. पीड़ित बच्ची व उसके परिवार के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बख्तियारपुर में सरेराह युवती से छेड़छाड़, दो गिरफ्तार
बख्तियारपुर : सरे बाजार युवती से छेड़खानी कर रहे दो मनचलों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिये जाने की सूचना है.जानकारी के अनुसार युवती अपने पिता के साथ बख्तियारपुर बाजार आयी हुई थी. इसी दरम्यान दो मनचले उसके पीछे पड़ गये तथा छेड़छाड़ करने लगे.
इसी बीच युवती के पिता ने अन्य लोगो के सहयोग से दोनों को दबोच लिया तथा भरपूर पिटाई के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया.पकड़ा गया एक युवक करण कुमार अथमलगोला थाने के नीरपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, दूसरा मुकेश कुमार बख्तियारपुर थाने के नयाटोला, माधोपुर का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.
महिला विकास मित्र के साथ बदतमीजी और मारपीट, नामजद प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : गलत रूप से शौचालय की राशि का भुगतान करने से मना करने पर महिला विकास मित्र के साथ बदतमीजी व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में धनरूआ प्रखंड की छाती पंचायत की विकास मित्र शर्मिला कुमारी ने बांसबिगहा गांव के अनिल कुमार के खिलाफ रविवार को धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मिली जानकारी के मुताबिक शर्मिला कुमारी बीते शनिवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा आहूत बैठक में शामिल होने के बाद अपने पति जयकांत मोची संग अपना घर लौट रही थी. आरोप है कि इसी दौरान अनिल कुमार ने उसके साथ बदतमीजी व मारपीट की. घटना का कारण अनिल कुमार द्वारा शर्मिला कुमारी पर गलत ढंग से शौचालय की राशि निकालने में सहयोग करने से मना करना बताया जाता है.
बताया जाता है कि अनिल कुमार के घर में पूर्व से ही एक एनजीओ द्वारा शौचालय बना दिया गया है. आरोप है कि इसके बावजूद अनिल कुमार विकास मित्र पर फर्जी रूप से दुबारा शौचालय निर्माण बता इसकी राशि की निकासी में मदद के लिए दबाव डालता है और वह इसका विरोध करती है.