फेसबुक पर सक्रिय हैं ब्लैकमेलिंग गिरोह, महिलाओं से भिजवाते हैं फ्रेंड रिक्वेस्ट, धीरे-धीरे चैटिंग में करने लगते है अश्लील बातें

पटना : फेसबुक पर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह पटना के साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व अन्य शहरों से जुड़े हैं. फेसबुक पर ये पहले दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर उनका खेल शुरू हो जाता है. इस गिरोह में आमतौर पर महिलाएं शामिल हैं. महिलाओं की फ्रेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 7:13 AM
पटना : फेसबुक पर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह पटना के साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व अन्य शहरों से जुड़े हैं. फेसबुक पर ये पहले दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर उनका खेल शुरू हो जाता है. इस गिरोह में आमतौर पर महिलाएं शामिल हैं. महिलाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट आसानी से कोई भी स्वीकार कर लेता है.
इसके बाद पहले तो सही बातें होती है अौर फिर महिलाएं खुद ही धीरे-धीरे अश्लीलता पर उतर आती है. जिसने समझ लिया वह तुरंत ही चैटिंग बंद कर देता है और जो नहीं समझ पाते हैं वे भी उसी धारा में बहने लगते हैं. लेकिन वह महिला लगातार हो रही चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी निकाल कर अपने पास रख लेती है. क्योंकि वहीं स्क्रीन शॉट ब्लैकमेलिंग करने के लिए हथियार होता है.
डॉक्टर ने अगमकुआं थाने में कर दी थी शिकायत, महिला हुई गिरफ्तार
अगमकुआं के रहने वाले डॉक्टर ने भी एक महिला का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया था और चैटिंग के बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गयी थी. महिला की उम्र 25 साल की थी और डॉक्टर खुद 50 की उम्र के थे.
धीरे-धीरे चैटिंग के दौरान अश्लील बातें भी होने लगी. वह महिला लगातार उनके साथ हुए चैटिंग के स्क्रीन शॉट निकाल कर रखती रही. इसके बाद उसने चैटिंग के दौरान डॉक्टर का मोबाइल नंबर भी ले लिया. इसके बाद फोन से भी बातें होने लगी और उसने डॉक्टर के फैमिली के संबंध में सारी जानकारी हासिल कर ली. डॉक्टर के फैमिली में कई लोग अधिकारी थे. महिला को जब सब जानकारी मिल गयी तो उसने ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया.
डॉक्टर को महिला ने बताया कि अब वह उसके साथ हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट उसके परिजनों को भेज देगी. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने मुंबई से उस महिला ममता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया

Next Article

Exit mobile version