पटना : ‘महिलाओं को 33% आरक्षण हो कांग्रेस का मुद्दा’
पटना : कांग्रेस ने मिशन – 2019 के लिए अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को दो मुद्दों पर जन संवाद का आयोजन किया. पहला जन संवाद शहरीकरण पर बढ़ते हुए नगरों और शहरों पर प्रभाव पर आयोजित था. दूसरा महिलाओं की सुरक्षा पर. पहले विमर्श में लोगों ने अपना सुझाव दिया कि शहरीकरण के […]
पटना : कांग्रेस ने मिशन – 2019 के लिए अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को दो मुद्दों पर जन संवाद का आयोजन किया. पहला जन संवाद शहरीकरण पर बढ़ते हुए नगरों और शहरों पर प्रभाव पर आयोजित था.
दूसरा महिलाओं की सुरक्षा पर. पहले विमर्श में लोगों ने अपना सुझाव दिया कि शहरीकरण के कारण से परेशानी बढ़ रही है. प्रयास के सुरेश ने सुझाव दिया िह शहर में स्वछता बनाये रखने की आवश्यकता है.
केयर से जैनेंद्र ने शिक्षा से संबंिधत मुद्दों पर अपना विचार रखा. आपदा विशेषज्ञ मधुबाला ने आपदा प्रबंधन से संबंधित परेशानियों और भविष्य में होने वाली समस्याओं से निबटने पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की सबसे अधिक किसी भी आपदा में महिलाएं ही पीड़ित होती हैं. कांग्रेस मैनिफेस्टो में इसकी प्राथमिकता हो.
दूसरे सत्र में ऑक्सफेम की सुनीता मुंडा ने दलित समुदाय के लिए प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करने की बात कहीं. वहीं, कारितास स्विस की कीर्ति ने संपत्ति और सत्त्ता में महिलाओं का बराबर का अधिकार हो. उन्होंने मांग की की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सदन में आरक्षण हो, यह कांग्रेस का प्रथम मुद्दा होना चाहिए.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य सचिन राव ने कहा कि उपस्थिति यह प्रमाणित करती है, कांग्रेस से महिलाओं को उम्मीद है और हमारा प्रयास रहेगा की हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार जताया. इस मौके पर अखिलेश प्रसाद सिंह व अन्य मौजूद थे.