पटना : पार्टी से युवाओं को जोड़ने में जुटे हैं प्रशांत किशोर
पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर युवाओं को जोड़ने में जुट गये हैं. रविवार को उन्होंने सात सर्कुलर रोड में 25-30 युवाओं के साथ बातचीत की. प्रशांत से मिलने के बाद एक युवा ने बताया कि जदयू उपाध्यक्ष एक-एक से मिल रहे हैं. वह खासकर वैसे लोगों से मिल रहे हैं, जो निस्वार्थ […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर युवाओं को जोड़ने में जुट गये हैं. रविवार को उन्होंने सात सर्कुलर रोड में 25-30 युवाओं के साथ बातचीत की. प्रशांत से मिलने के बाद एक युवा ने बताया कि जदयू उपाध्यक्ष एक-एक से मिल रहे हैं.
वह खासकर वैसे लोगों से मिल रहे हैं, जो निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में लगे हैं. प्रभात चंद्र शर्मा ने प्रशांत किशोर से मिलने के बाद बताया कि वह हर युवा से उसकी इच्छा और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत हो रहे हैं. वे यह भी जानकारी ले रहे हैं कि युवा की पार्टी से क्या उम्मीद है. युवा पार्टी के लिए किस रूप में काम कर सकते हैं. प्रभात चंद्र शर्मा ने बताया कि वे जदयू के साथ नि:स्वार्थ भाव से काम करना चाहते हैं और सरकार की चलायी जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को ऑनलाइन जानकारी देने की इच्छा रखते हैं.