प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट में ‘गोल’ करने को तैयार बिहार

पटना : खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर ने बिहार में एक मुहिम चला रखी है. क्रिकेट और बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें अपना जौहर दिखाने के लिए पूरे बिहार के फुटबॉलर कमर कस चुके हैं. इस टूर्नामेंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:27 AM
पटना : खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर ने बिहार में एक मुहिम चला रखी है. क्रिकेट और बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें अपना जौहर दिखाने के लिए पूरे बिहार के फुटबॉलर कमर कस चुके हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज एक साथ चार जोनों में 31 अक्टूबर को होगा. इसमें कुल 41 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 56 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 14 ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से एक टीम प्री क्वार्टर के लिए क्वालिफाई करेगी.
वहीं दो टीमों को वाइल्ड कार्ड इंट्री भी दी जायेगी. विजेता को दो लाख रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैचों के आयोजन के लिए वैसे मैदानों का चयन किया गया है, जहां पर दर्शकों का हुजूम उमड़कर अपने चहेते खिलाड़ियों को चियर्स कर सके. पटना जोन के पहले मुकाबले में पटना की भिड़ंत जहानाबाद से होगी.

Next Article

Exit mobile version