मकान निर्माण करा रहे दंपति पर हमला पांच गिरफ्तार
पटना. राजीवनगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड में मौजूद दुर्गा मंदिर के पास निर्माण करा रहे दंपति पर रविवार को हमला कर दिया गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से हमला किया, इसमें मकान का निर्माण करा रहे चितरंजन और उनकी पत्नी को काफी चोट आयी है. दोनों का सिर फूट […]
पटना. राजीवनगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड में मौजूद दुर्गा मंदिर के पास निर्माण करा रहे दंपति पर रविवार को हमला कर दिया गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से हमला किया, इसमें मकान का निर्माण करा रहे चितरंजन और उनकी पत्नी को काफी चोट आयी है. दोनों का सिर फूट गया है. घटना के वक्त तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल जिस भूमि पर निर्माण चल रहा था उस पर संजय शरण भी दावा करता है. रविवार को जब उसे पता चला कि चितरंजन उस पर निर्माण करा रहा हैं तो वह अपने आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया. इस दौरान उसे पहले राज मिस्त्री और मजदूराें को लाठी-डंडे से पीटा और फिर विरोध करने आये चितरंजन और उसकी पत्नी पर भी हमला बोल दिया. इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गये हैं. पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है. वहीं संजय शरण समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.