पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने जदयू के साथ जो समझौता किया है, उससे राजद पर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू प्रसाद को बेचैन कर रहा है. उन्हें राजग की नहीं, महागठबंधन बचाने की चिंता करनी चाहिए.
अपनेएक अन्य ट्वीटसुशील मोदी ने लालू यादव परहमला करते हुए कहा है कि सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच कौन दोषी है, इसका फैसला सतर्कता आयुक्त को करना है, लेकिन लालू प्रसाद इस संवैधानिक व्यवस्था पर भरोसा करने के बजाय अपने राजनीतिक बयान से एक अधिकारी का विरोध कर बेवजह पार्टी बन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, सीबीआई की विशेष अदालत ने जिसे भ्रष्टाचार के चार मामलों में दोषी पाया हो, वह किस हैसियत से जांच एजेंसी के आंतरिक मामलों में टिप्पणी कर सकता है? लालू प्रसाद क्या सीवीसी का काम करना चाहते हैं?