मनेर : 24 घंटे के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म का दूसरा प्रयास
मनेर : थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म की दूसरी कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. मामला शेरपुर गांव का है. घर में अकेली सो रही नाबालिग के साथ पड़ोस के अधेड़ ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना की जानकारी होते ही उग्र ग्रामीणों ने आरोपित को […]
मनेर : थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म की दूसरी कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. मामला शेरपुर गांव का है. घर में अकेली सो रही नाबालिग के साथ पड़ोस के अधेड़ ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना की जानकारी होते ही उग्र ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपित को लोगों ने मनेर पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर निवासी अधेड़ चंदेश्वर प्रसाद ने अपने बगलगीर के ही 12 वर्षीया किशोरी को हवस का शिकार बनाना चाहा.
विवार की रात पीड़ित लड़की के पिता ट्रैक्टर लेकर ईंट गिराने पटना चला गये थे. इस बीच घर में किशोरी को अकेला पाकर पड़ोसी अधेड़ चंदेश्वर प्रसाद ने उसके साथ दुष्कर्म की जबरन कोशिश की. पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती करने पर किशोरी की नींद खुली गयी. पड़ोसी के चंगुल से किसी तरह निकल कर दूसरे के घर में पूरी रात शरण ले रखी थी.
सुबह में उसके पिता लौटे तो पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद आरोपित को पकड़ कर लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. इस बीच सोमवार को किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरोपित को छुड़ाने के लिए थाने में पैरवी हो रही है.
इस अफवाह में लोग आक्रोशित हो सड़क पर उतर कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने वस्तुस्थिति से अवगत करा कर जाम छुड़वाया. वहीं, पीड़िता ने मनेर थाने में लिखित शिकायत की है.