पटना : राज्यपाल ने राजभवन में ‘कमल वाटिका’ का किया उद्घाटन

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को राजभवन परिसर में कमल वाटिका का उद्घाटन किया. पीपल का पौधा लगाकर उन्होंने राजभवन परिसर को हरा परिसर बनाये रखने के अभियान को गति प्रदान की. राज्यपाल ने प्रधान सचिव को ‘कमल वाटिका’ में कमल की विभिन्न देसी एवं विदेशी प्रजातियों को मंगाकर लगाने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 7:50 AM
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को राजभवन परिसर में कमल वाटिका का उद्घाटन किया. पीपल का पौधा लगाकर उन्होंने राजभवन परिसर को हरा परिसर बनाये रखने के अभियान को गति प्रदान की. राज्यपाल ने प्रधान सचिव को ‘कमल वाटिका’ में कमल की विभिन्न देसी एवं विदेशी प्रजातियों को मंगाकर लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ‘कमल वाटिका’ अत्यन्त आकर्षक एवं रमणीय होनी चाहिए. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने पहले ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को ‘हर परिसर–हरा परिसर’ योजना के तहत सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के परिसरों में हरित आवरण बढ़ाने के लिए निर्देश दिया था. जिसके आलोक में लगातार ‘वृक्षारोपण अभियान’ चलाया जा रहा है.
राज्यपाल ने प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह से कहा कि ‘नक्षत्र वाटिका’ एवं ‘धन्वन्तरि वाटिका’ को भी बेहतर रूप में स्थापित कर सभी नक्षत्र के आलोक में वृ़क्षों को लगाते हुए सुसज्जित ‘नक्षत्र वाटिका’ तैयार होनी चाहिए.
इसी तरह औषधीय पौधों को आयुर्वेदीय चिकित्सा पद्धति के आलोक में लगाते हुए ‘धन्वन्तरि वाटिका भी शीघ्र स्थापित कराने के लिए कहा. राज्यपाल ने फरवरी–मार्च में राजभवन में फूलों एवं सब्जियों की प्रदर्शनी भी आयोजित कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य अभय नारायण तिवारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version