पटना : दूसरी कक्षा तक होमवर्क दिया तो जायेगी संबद्धता

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध किसी स्कूल में यदि दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को होमवर्क दिया जाता है या पांचवीं कक्षा तक में एनसीईआरटी को छोड़ अन्य किताबें चलायी जाती हैं, तो उस स्कूल की संबद्धता समाप्त की जा सकती है. इस संबंध में केंद्र ने मद्रास हाई कोर्ट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 9:01 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध किसी स्कूल में यदि दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को होमवर्क दिया जाता है या पांचवीं कक्षा तक में एनसीईआरटी को छोड़ अन्य किताबें चलायी जाती हैं, तो उस स्कूल की संबद्धता समाप्त की जा सकती है. इस संबंध में केंद्र ने मद्रास हाई कोर्ट को आश्वस्त किया है. विभिन्न स्त्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन विभाग की ओर से कोर्ट में एक एविडेविट दिया गया है, जिसमें उक्त जानकारी दी गयी है.
मद्रास हाई कोर्ट में एक पीआईएल दायर किया गया था, जिसमें दूसरी कक्षा तक के बच्चों को होमवर्क नहीं देने व केवल एनसीईआरटी का सिलेबस ही फालो करने का आग्रह किया गया था. इस पर केंद्र की ओर से बताया गया है कि इस संबंध में देश के सभी राज्यों में दिशा-निर्देश दिये गये हैं. साथ ही समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करने को भी कहा गया है. दूसरी ओर चिल्ड्रेन बैग पॉलिसी के तहत बच्चों के बैग का वजन कम करने के भी उपाय किये जा रहे हैं. एनसीईआरटी की अधिकारी रंजना अरोड़ा के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
बढ़ेगी मूल्यांकन केंद्रों की संख्या
पटना : सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा-2019 तथा मूल्यांकन से लेकर रिजल्ट तक की तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.
साथ ही स्कूलों को 30 नवंबर तक प्राचार्य, उप प्राचार्य, हेडमास्टर, हेडमिस्ट्रेस, पीजीटी व टीजीटी शिक्षक-शिक्षिकाओं का ब्योरा अपडेट करने का निर्देश दिया है. स्कूलों को यह ब्योरा बोर्ड की ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (ओएसिस) पर अपडेट करना है.

Next Article

Exit mobile version