कुशवाहा के बयान पर मांझी ने कसा तंज, कहा- एनडीए को कर रहे है ब्लैकमेल

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नेकेंद्रीयमंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को ब्लैकमेल कर रहे हैं. यह बस उनका व्यक्तिगत स्वार्थ है. मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 8:17 PM

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नेकेंद्रीयमंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को ब्लैकमेल कर रहे हैं. यह बस उनका व्यक्तिगत स्वार्थ है. मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को दो नाव की सवारी नहीं करनी चाहिए. दो नाव की सवारी करनेवाला सफल नहीं होता है.

ये भी पढ़ें… उपेंद्र कुशवाहा ने रामविलास पासवान से मुलाकात की, बिहार में सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बार-बार उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर चुटकी लेते रहे हैं. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि एनडीए में सीट के बंटवारे पर अभी बात चल रही है. कुछ फाइनल नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें…सीटों को लेकर बातचीत अभी जारी, BJP को अपनी इच्छा से अवगत कराया : उपेंद्र कुशवाहा

Next Article

Exit mobile version