पटना : राहुल गांधी को राम मंदिर निर्माण का समर्थन करना चाहिए : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मंदिरों में दर्शन-पूजन का नाटक करने के बजाय राहुल गांधी को अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर निर्माण की संतों की भावना का समर्थन करना चाहिए. 70 साल से जारी मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 8:27 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मंदिरों में दर्शन-पूजन का नाटक करने के बजाय राहुल गांधी को अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर निर्माण की संतों की भावना का समर्थन करना चाहिए.
70 साल से जारी मंदिर विरोध की राजनीति ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की सरकार के समय अगस्त 2004 में सत्तारूढ़ दल के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने फिरौती के लिए सीवान में दो व्यवसायी पुत्रों की जो नृशंस हत्या की थी उसके कारण हाईकोर्ट से उन्हें उम्रकैद की सजा मिली और अब सुप्रीम कोर्ट ने सजा बरकरार रखने का फैसला देकर राजद शासन के भयानक दौर की याद ताजा कर दी है.
कथित न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने तिहरे हत्याकांड के गुनहगार शहाबुद्दीन के परिवार से भेंट की उस पीड़ित पिता से नहीं जिसके जवान बेटे मार दिये गये. तेजस्वी को अपनी मां और तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछना चाहिए कि उस समय कानून का शासन क्यों नहीं था.

Next Article

Exit mobile version