पटना : चार जिलों में 122 करोड़ से सड़कें होंगी चौड़ी

पटना : पटना सहित जमुई, मुजफ्फरपुर व अररिया जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस व चौड़ी करने पर 122़ 39 करोड़ खर्च होंगे. पटना की तीन योजनाओं के लिए 65़ 60 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने चारों जिलों में आठ योजनाओं की स्वीकृति दी है. पथ निर्माण मंंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:30 AM
पटना : पटना सहित जमुई, मुजफ्फरपुर व अररिया जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस व चौड़ी करने पर 122़ 39 करोड़ खर्च होंगे. पटना की तीन योजनाओं के लिए 65़ 60 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने चारों जिलों में आठ योजनाओं की स्वीकृति दी है.
पथ निर्माण मंंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना, जमुई, मुजफ्फरपुर व अररिया जिले में 51.29 किलोमीटर सड़कों का मेंटेनेंस व उसका चौड़ीकरण होगा. उन्होंने कहा कि पटना में तीन योजनाओं में दानापुर–खगौल पथ के लिए 52.08 करोड़, खगौल–नौबतपुर पथ के 9.71 करोड़ व राष्ट्रीय उच्च पथ–30 के बाइपास के रानीपुर–चकिया होते हुए मरचा–मरची तक पथ के लिए 3.80 करोड़ की योजना शामिल हैं. मुजफ्फरपुर जिले की तीन योजनाओं के लिए निविदा समिति ने 40.43 करोड़ रुपये की मंजूरी की है.
इनमें मुजफ्फरपुर–महुआ रोड को डबल लेन में बदलने के लिए 15.60 करोड़, बरूराज से बरजी रोड सिंगल लेन को साढ़े पांच मीटर चौड़ी करने के लिए 5.63 करोड़ व मीनापुर–बेलसंड रोड के लिए 19.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
समिति ने जमुई में सोनदिपी–दिग्घी–चटीखिलार पथ के लिए 12.88 करोड़ व अररिया में परहा–मिरदौल रोड में हाई लेवल आर.सी.सी. पुल बनाने के लिए 3.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे.स्वीकृत योजनाओं को छह से बीस माह के भीतर पूरा कर लेना है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजनाओं के तहत सड़कों के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के अलावा क्रासड्रेन, ड्रेन कार्य, मिट्टी कार्य व पथ निर्माण से जुड़े अनेक होंगे.

Next Article

Exit mobile version