पटना : सरगना बिल्ला हुआ गिरफ्तार
हंगामा व उत्पात मामले में भी पुलिस खोज रही थी पटना : राजेंद्र नगर पुल के नीचे नशा का कारोबार करने वालों का सरगना बिल्ला साहनी को पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसे पूर्वी लोहानीपुर इलाके से पकड़ा गया. महमूदीचक इलाके में हुए हंगामा व उत्पात मामले में भी इसे […]
हंगामा व उत्पात मामले में भी पुलिस खोज रही थी
पटना : राजेंद्र नगर पुल के नीचे नशा का कारोबार करने वालों का सरगना बिल्ला साहनी को पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसे पूर्वी लोहानीपुर इलाके से पकड़ा गया. महमूदीचक इलाके में हुए हंगामा व उत्पात मामले में भी इसे पुलिस खोज रही थी. इसके साथ ही मोती को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने महमूदीचक इलाके में घटना होने के बाद राजेंद्र नगर पुल के नीचे तमाम दुकानों में सर्च अभियान चलाया था. वहां से काफी संख्या में गांजा की पुड़िया बरामद की गयी थीं. हंगामा से लेकर नशा का कारोबार संचालित करने के मामले में बिल्ला साहनी का नाम सामने आया.
लेकिन वह फरार होने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और फिर वह वापस पूर्वी लोहानीपुर इलाके में आ गया. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिल गयी और छापेमारी कर बिल्ला साहनी को गिरफ्तार कर लिया.
राजेंद्र नगर पुल के नीचे कदमकुआं पुलिस की टीम ने गश्ती की. इसके साथ ही उस इलाके पर वरीय पुलिस अधिकारियों की नजर रही और हमेशा जानकारी लेते रहे. पुलिस द्वारा सोमवार को की गयी कार्रवाई के बाद इलाके में कहीं भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं दिखा.
लग गया सीसीटीवी कैमरा : राजेंद्र नगर पुल के नीचे सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. इसके साथ ही उक्त कैमरा को डायल 100 से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही थी. इसके साथ ही पुलिस चौकी ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है.