मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की जमानत पर सुनवाई टली

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई टल गयी. अब इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर को होगी. जस्टिस सुधीर कुमार सिंह की एकलपीठ ने मामले में बुधवार को आंशिक सुनवाई करते हुए सीबीआई को जवाब देने के लिए 28 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 10:18 PM

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई टल गयी. अब इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर को होगी. जस्टिस सुधीर कुमार सिंह की एकलपीठ ने मामले में बुधवार को आंशिक सुनवाई करते हुए सीबीआई को जवाब देने के लिए 28 नवंबर तक मोहलत दी.

इससेपहलेसुप्रीमकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृहमामलेमें मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को बिहार से पंजाब के पटियाला जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया. ब्रजेश ठाकुर को कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में भेजा गया था. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले को बेहद डरावना और भयावह करार दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपित ब्रजेश ठाकुर काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और वह जांच में बाधा पहुंचा रहा है. इसलिए उसे बिहार से बाहर जेल में ट्रांसफर कर देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न उसे निष्पक्ष जांच के लिए बिहार से बाहर जेल में ट्रांसफर कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version