11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सबको करना होगा त्याग, कमेटी लेगी फैसला

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – चुनाव को लेकर घटक दलों की जल्द बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर सभी घटक दलों को त्याग करना होगा. इसमें कांग्रेस, राजद, हम के अलावा अन्य दलों के शामिल होने पर अभी निर्णय होना बाकी है. एक दो-दिन […]

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – चुनाव को लेकर घटक दलों की जल्द बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर सभी घटक दलों को त्याग करना होगा. इसमें कांग्रेस, राजद, हम के अलावा अन्य दलों के शामिल होने पर अभी निर्णय होना बाकी है.

एक दो-दिन में महागठबंधन की तरफ से को-अॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जायेगा. इसमें सभी दलों के सदस्य शामिल रहेंगे और सीटों के बारे में बात करेंगे. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहीं. वे बुधवार को सदाकत आश्रम में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण के बाद बोल रहे थे.

डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि यदि वर्ष 2014 वाला ही गठबंधन रहा तो सीटें भी वही रहेंगी, लेकिन यदि घटक दलों की संख्या बढ़ी तो सीटों की संख्या घट जायेगी. अभी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हड़बड़ी नहीं है. हमारा मूल मकसद एनडीएकी जनविरोधी सरकार को सत्ता से हटाना है.

एनडीए छोड़कर आएं कुशवाहा तो होगा स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं पर डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि एनडीए छोड़कर राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करें तो बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वे उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अनावरण पर डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया है, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऐसी प्रतिमा इंदिरा गांधी की भी बननी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके हर काम में राजनीति रहती है.

पटेल की तस्वीर और इंदिरा की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण : सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस के समारोह में सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया. भारत के निर्माण में इन दोनों के योगदान की डॉ मदन मोहन झा ने सराहना की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की काम करने की क्षमता अनुकरणीय है.

वे दुर्गा के नाम से जानी जाती थीं. उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश के निर्माण के बारे में उनकी सोच को पूरा करने में राहुल गांधी को मजबूती प्रदान करें. साथ ही देश को एनडीए सरकार से आजाद करने की दिशा में काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें