मॉरीशस के राष्ट्रपति से मिला बिहार विधानमंडल का दल
पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में मॉरीशस पहुंचा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, बिहार शाखा ने बुधवार को राष्ट्रपति व्यापुरी से मुलाकात की. शिष्टमंडल मॉरीशस के संसदीय प्रणाली के अध्ययन करने पहुंचा था. राष्ट्रपति व्यापुरी ने बिहार से गये शिष्टमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देशों के सांस्कृतिक एवं सामान्य जनता […]
पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में मॉरीशस पहुंचा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, बिहार शाखा ने बुधवार को राष्ट्रपति व्यापुरी से मुलाकात की. शिष्टमंडल मॉरीशस के संसदीय प्रणाली के अध्ययन करने पहुंचा था. राष्ट्रपति व्यापुरी ने बिहार से गये शिष्टमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देशों के सांस्कृतिक एवं सामान्य जनता के विचारों के परस्पर आदान-प्रदान को मजबूती प्रदान करने का दोनों पक्षों द्वारा दोहराया गया.
मॉरीशस सरकार बिहार से गये गिरमिटिया मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध कराये : प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ से भी मुलाकात की.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि प्रवीण जगन्नाथ को बिहार आने का न्योता दिया गया है. महात्मा गांधी संस्थान में मॉरीशस गये 4 लाख 54 हजार गिरमिटिया मजूदरों के 2055 रजिस्टर में दर्ज नाम, पते, जाति और प्रवास की तिथि आदि के निरीक्षण के बाद बिहार सरकार की ओर से इन मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.