जस्टिस एपी शाही होंगे पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश
पटना : इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरीय न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए केंद्र सरकार को भेज दी है. केंद्र सरकार इसे राष्ट्रपति के पास भेजेगी और राष्ट्रपति के यहां से इनकी नियुक्ति […]
पटना : इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरीय न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए केंद्र सरकार को भेज दी है.
केंद्र सरकार इसे राष्ट्रपति के पास भेजेगी और राष्ट्रपति के यहां से इनकी नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद इन्हें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी जायेगी. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुकेश आर शाह को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी है.
जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस डॉ रवि रंजन को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का वरिष्ठ न्यायाधीश बनाया जा रहा है. पटना हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ़ जस्टिस मुकेश आर शाह ने पटना में अतिक्रमण की लेकर सख्त रवैया अपनाया था. चीफ जस्टिस के कड़े निर्देश के बाद पटना में तेजी से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था.